चमोली जिले नारायणगढ़ के पंती में बादल फटने से मची भारी तबाही- देखें वीडियो

थराली मोहन गिरी

electronics

उत्तराखंड में आसमानी आफत थमने का नाम नहीं ले रही है और लगातार बादल फटने का सिलसिला जारी है ताजा मामला-नारायणबगड़ विकासखण्ड के पंती का है जहा आज सुबह तकरीबन 6 बजे बादल फटने से तबाही मच गई ,अफरा तफरी में लोगो को घरों से बाहर निकल कर जान बचानी पड़ी हालांकि इस घटना में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन सड़क किनारे पार्क की गई गाड़ियां मलबे की चपेट में आ गयी ,विद्युत विभाग के विद्युत पोल समेत कई बाइक मलबे की चपेट में आकर सड़क पर बिखरी मिली वहीं सड़क पर पूरा मलबा आने के चलते यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रहा सूचना मिलते ही स्थानीय तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत कार्यो में जुट गया वहीं बीआरओ द्वारा सड़क खुलवाने का कार्य जेसीबी मशीनों द्वारा किया जा रहा है
विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गयी

ये भी पढ़ें:  मुख्य सेवक संवाद के तहत सीएम ने स्टार्टअप संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *