चमोली:ग्राम पंचायत मोख तल्ला क्रमांक 24 से  रुक्मा देवी क्षेत्र पंचायत निर्विरोध बनी

ग्राम पंचायत मोख तल्ला क्रमांक 24 से  रुक्मा देवी क्षेत्र पंचायत निर्विरोध बनी ।

electronics

ग्राम पंचायत मोख तल्ला ने फिर से पुनः एक बार नई मिशाल पेश की गई जिसमें की क्षेत्र पंचायत सदस्य को आपसी सहमति से निर्विरोध चुन लिया गया है पहले दो उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रक्रिया में भाग लिया गया दोनों उम्मीदवार क्रमश श्रीमती भवानी देवी एवं श्रीमती रुक्मा देवी ने नामांकन किया था परंतु नाम वापसी से पहले ग्राम सभा तल्ला मोख के पूर्व प्रधान एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे  केवल सिंह नेगी जी ने क्षेत्र हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर दोनों उम्मीदवारों में आपसी सामंजस्य बैठा कर सहमति बनाई जो कि क्षेत्र हित में एक उचित एवं विकासोन्मुखी कदम साबित होगा, इस तरह के कदम से ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों में भेद भाव नहीं होगा साथ ही क्षेत्र विकाश के पथ पर अग्रसर होगा इसी को देखते हुए  भवानी देवी पूर्व क्षेत्र पंचायत एवं पूर्व प्रधान रह चुकी है ने अपना टिकट वापिस कर क्षेत्रहित को ध्यान रखते हुए बड़ा दिल दिखाया और  रुक्मा देवी को क्षेत्र वाशियो की सेवा का अवसर देकर क्षेत्रपांचायत सदस्य निर्विरोध बना कर क्षेत्र में पुनः मिशाल कायम की है इसमें अहम भूमिका निभा कर  केवल सिंह नेगी ने सम्पूर्ण मोख घाटी में एक नई इबादत गढ़ने का कार्य किया और अपने अनुभवों का सकुशल उपयोग जन हित में कर क्षेत्र के विकाश में अपनी अहम भूमिका निभाई, यह सुन कर क्षेत्र में खुशी का माहौल है कि दोनों उम्मीदवारों को साथ बैठा कर आपसी ताल मेल से जन हित में एक मत कायम कर विद्वेष रहित क्षेत्रिय विकाश के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य जिस तरह से श्री केवल सिंह नेगी ने किया उसे क्षेत्र में उनके प्रति लोगो का रुझान और सहयोग उनकी क्षेत्रीय एकता की भावना एवं सोच की ओर बढ़ी ग्राम सभा के लोगों को भी उनसे उम्मीद बड़ी है कि कहीं ग्राम सभा में भी इसी तरह से सकारात्मक भूमिका निभाने का कार्य करेंगे जिसे की क्षेत्रीय एकता के साथ साथ ग्राम सभा में भी एकता कायम हो सके ।।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड