सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बातें कम-काम ज्यादा’’ गीत का किया विमोचन

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘‘बातें कम-काम ज्यादा’’ गीत का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली, व्यवहार, आचार-विचार, युवा जोश, सकारात्मक सोच एवं उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर आधारित गीत ‘‘बातें कम-काम ज्यादा’’ को यू-ट्यूब पर लॉंन्च किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गीत के माध्यम से सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर जो प्रयास किये जा रहे हैं, इनका समावेश कर गीत के रूप में प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास किया गया है।
हिन्दी भाषा में तैयार किये गये इस गीत की निर्माता श्रीमती सावित्री बसेड़ा, निर्देशक श्री डी.एस. बिष्ट व रिकॉर्डिंग/मास्टरिंग/मिक्सिंग का कार्य श्री पवन गुसांई द्वारा किया गया है। इस गीत में संगीत श्री राकेश भट्ट द्वारा दिया गया है तथा श्री भूपेन्द्र बसेड़ा, श्री मनोज सिंह सामन्त, श्री भगत मेहता, सुश्री सोनम एवं सुश्री राजलक्ष्मी एवं अन्य साथी कलाकारों द्वारा इस गीत को संयुक्त रूप से स्वर प्रदान किया गया है।
गीत के विमोचन के अवसर विधायक श्री देशराज कर्णवाल, गीत से जुड़े हुये बी.बी. इंटरटेनमेंट की टीम एवं गीत निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कलाकार उपस्थित थे।

electronics
ये भी पढ़ें:  22 हजार उपनल कर्मचारियों की हड़ताल ने बढ़ाई धामी सरकार की मुसीबत, स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर कई विभागों की सेवा ठप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *