Big breaking- सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ- भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर सिंह पंवार ने थाना में दी तहरीर – पढ़ें क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के लिए फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा नेता की शिकायत पर शहर कोतवाली ने यह कार्रवाई की है। आरोप है कि फेसबुक पर किसी ने मुख्यमंत्री की फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पुलिस जांच में जुट गई है।भाजपा नेता वीर सिंह पंवार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर वाइस आफ उत्तराखंड नाम से एक अकाउंट है। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो को एडिट कर उन्हें शराब की बोतल के साथ गंगा किनारे दर्शाया गया है।

 
फोटो के नीचे लिखा है कि ‘सत्ता खोने का गम न होता तो शराब मैं न पीता..। साथ में भाजपा का छोटे • लाल केजरीवाल व कचरा सेठ भी मेरे साथ हारेगा।’ इस पोस्ट पर कई भद्दे कमेंट भी किए गए हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इस तरह मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।यह मुख्यमंत्री के साथ गंगा का भी अपमान है।

 
इससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। इंस्पेक्टर कोतवाली कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि मामले में आइटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फेसबुक से आरोपित की जानकारी जुटाई जा रही है।

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय धराली उत्तरकाशी आपदा पीडितों को पहुंचाएगा राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *