खटीमा-उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा विधानसभा में आज चुनाव के दूसरे दिन चुनावी रंजिश के एक युवक पर दूसरे पक्ष के युवकों ने गोली चलाई। गोली चलने से नाराज पीड़ित युवक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मझोला पुलिस चौकी पर लगाया जाम। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की शुरू चुनाव खत्म होने के बाद चुनावी रंजिश के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। आज खटीमा विधानसभा के मझोला पुलिस चौकी के पास ही में कुछ युवकों द्वारा एक युवक पर चुनावी रंजिश के चलते गोली चलाई गई। गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही पीड़ित युवक हरप्रीत सिंह के परिजनों द्वारा मझोला पुलिस चौकी पर जाम लगा दिया। पुलिस चौकी पर घंटो जाम लगने से आम जनता परेशान हो गई। यूपी बॉर्डर पर जाम लगने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मझोला पुलिस चौकी पहुंचे जहां हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने बमुश्किल जाम को खुलवाया। एसपी सिटी ममता बोरा ने मीडिया को बताया कि आज एक युवक हरप्रीत सिंह के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है जिस पर उन्होंने हैप्पी और सरवन सिंह नामक युवक पर चुनावी रंजिश के चलते मारपीट करने और फायर करने का आरोप लगाया है पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificanteactividades de casino