राजधानी में खुले में दौड़ रहा करंट,लापरवाह बने जिम्मेदार, दो छात्र आए करंट के चपेट में-देखे वीडियो

प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। देहरादून में भी बारिश का कहर देखने को मिला रहा है। बरसात के मौसम ने स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी दुश्वारियां बढ़ गई है। ऐसा ही मामला देहरादून के प्रसिद्ध सेंट थॉमस स्कूल के पास बस स्टैंड का है, जहां स्कूल की छुट्टी के समय विक्रम में बैठते समय पोल में करंट आने से दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए। हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दरअसल, वीडियो 13 जुलाई का है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो राजधानी देहरादून के बुद्धा चौक का है। स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने को विक्रम (ऑटो) में बैठने के लिए सड़क पर जमा पानी में उतरते हैं, उसी समय एक छात्र को करंट लगता है, वो जैसे तैसे अपने आप को संभालता है। उसके बाद विक्रम में बैठ रही एक और छात्रा भी करंट की चपेट में आ जाती है और वहीं पानी में बिजली के खंभे से चिपक कर नीचे गिर जाती है। जिसके बाद अगल-बगल में खड़े लोगों ने बच्चों को कुशलता से निकाला। हालांकि, इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। अब बच्चे बिल्कुल ठीक हैं और स्कूल जा रहे हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि इस तरह की लापरवाही करने वाली जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कभी कोई एक्शन होगा?

electronics
ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में चारों तरफ आपदा की मार,आपदा पीड़ितों के साथ एसजीआरआर ,हर संभव मदद के लिए तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *