लस्या पट्टी के 22 गांव होंगे यज्ञ-हवन मे सम्मिलित।

जखोली-विकासखंड जखोली के
धान्यौं गांव मे स्थित महादेव धनेश्वर मंदिर मे मे यज्ञ किये जाने के सम्बन्ध मे स्थान अमकोटी मे लस्या पट्टी के समस्त ग्रामीणों की मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र सिह मेवाड़ की अध्यक्षता मे एक आम बैठक आहूत की गई बैठक मे लस्या पट्टी के यज्ञ मे भाग लेने वाले गांवों के जनप्रतिनिधि,व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक के दौरान मंदिर मे आगामी होने वाले यज्ञ-हवन के संबंध मे विचार विमर्श किया गया। आपको बता दे कि धनेश्वर मंदिर जो कि जो लस्या पट्टी के 22 गांवो के अन्तर्गत पड़ता है
इन गांवों के द्वारा धनेश्वर महादेव मंदिर मे समस्त ग्रामीणों के द्वारा हर पांच साल व 12बर्ष मे देब नृत्य,तौर, तथा यज्ञ,हवन का आयोजन किया जाता है जिसको खुद ग्रामीण अपने निजी खर्च पर करते है इसी को लेकर धनेश्वर मंदिर मे 2 फरवरी 2022 से नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा और 10 फरवरी को यज्ञ की आहूति की जायेगी।
साथ ही यज्ञ से संबंधित बैठक पुनः समिति के द्वारा बीस दिसंबर
को बुलायी गयी है।इस मौके पर नागेन्द्र देबता मेला पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र सिह मेवाड़, सचिव किशन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष विनोद थपलियाल, पूर्व प्रधान धूम सिह राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत उदय सिंह रावत, श्रीमती दर्शनी देबी प्रधान त्यूंखर, जेष्ठ उपप्रमुख चैन सिह पवांर, पूर्व प्रधान दरमान सिह राणा, धीरज सिह सजवाण, विनोद मंमगाईं, मालचंद सिह,केप्टिन कुंवर सिंह नेगी सहित कई जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Découvrez les meilleurs casinos en ligne classés de 2025. Comparez les bonus, les sélections de jeux et la fiabilité des principales plateformes pour un jeu sécurisé et gratifiantbonus de casino