Dream11 IPL में उत्तराखंड का हीरा बना रातोंरात करोड़पति

LSG vs PBKS Dream 11 Winner: 902 पॉइंट लाकर 4 घंटे मे बन गया 2 करोड़ का मालिक, ट्रिक जान लो
Winner– 15 अप्रैल दिन शनिवार को दो आईपीएल मैच खेला जाना था, पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल का था जो कि 3:30 बजे से शुरू था और 7:15 पर खत्म हो गया, और दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स वर्सेस पंजाब किंग टी20 था, जो 7:30 बजे से स्टार्ट हुआ, इस मैच में लखनऊ सबसे पहले बैटिंग करते हुए 158 रन आठ विकेट के नुकसान पर बनाई, पर पंजाब को 159 रन का लक्ष्य दी, जिसे पंजाब 19 ओवर 3 बॉल में बनाकर जीत लिया।

electronics

कौन बना करोड़पती
पिछले मैच में जम्मू कश्मीर का एक युवक करोड़पति बना है, और इस वाले मैच में हीरा सिंह नामक एक व्यक्ति दो करोड़ का मालिक बना है। हीरा सिंह उत्तराखंड से हैं, इन्होंने अब तक 532 कॉन्टेस्ट खेले हैं, जिसमें इनका विनिंग अनुपात 56 % का है।
हीरा सिंह के ड्रीम 11 टीम
हीरा सिंह ने इस मैच में लोकेश राहुल को कैप्टन तथा एस राजा को वाईस कैप्टन बनाया था, इनको पता था कि इस पिच पर, रन कम विकेट ज्यादा गिरेंगे, इसलिए इन्होंने चार ऑलराउंडर और चार बॉलर लिया था

ये भी पढ़ें:  बेटे कैंसर पीड़ित मॉ- बाप को कर रहे थे घर से बेदखल; डीएम करेंगे जिला बदर

One thought on “Dream11 IPL में उत्तराखंड का हीरा बना रातोंरात करोड़पति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *