इश्क नही हुआ मुकम्मल तो, युवती ने जहर गटका, युवा पंखे पर लटका ,जानें फिर क्या हुआ

ऋषिकेश। ऋषिकेश के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों की लाश हरिद्वार-ऋषिकेश रोड पर कोयल घाटी के पास होटल मधुबन के कमरे में मिली है। पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में सुसाइड का लग रहा है। हालांकि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

electronics


रविवार की शाम को होटल में ठहरे
पुलिस जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को कोयल घाटी स्थित एक युवक-युवती ठहरे हुए थे। रविवार को होटल हाउस किपिंग स्टॉफ द्वारा ज़ब कमरे को नोक किया गया तो काफ़ी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया, जिसकी सूचना स्टॉफ ने होटल स्वामी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़। अंदर का नजारा देख होटल स्टॉफ की पैरों तले जमीं खिसक गई। होटल में ठहरे युवक का शव पंखे से लटका हुआ था तो युवती बेड पर मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी जिसके मुंह से झाग निकल रहा था, पुलिस ने बताया कि संभवत युवती ने विषाक्त खाया हो।


प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने की आत्महत्या
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची एसपी रूलर कमलेश उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टि यह आत्महत्या का मामला लग रहा। उन्होंने बताया कि मृतक युवती स्थानीय निवासी है, जबकि युवक बिजनौर का रहने वाला है जिन्होंने बीते शाम को कमरा होटल मे किराये पर लिया था। सूचना पर दोनों मृतको के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतको की पहचान हिमांशु राजपूत (27) निवासी अलीपुर नगला, बिजनौर उत्तरप्रदेश एवं वर्षा राजपूत (24) निवासी काले की ढाल ऋषिकेश के रूप में हुई है।


मृतका के रिश्ते की चल रही थी बात
युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। युवती की हाल ही में उसके परिजनों ने कहीं उसके रिश्ते की बात की थी जो कि मृतक युवती और मृतक युवक को मंजूर नहीं हुई। अंदेशा है कि इसी के चलते दोनों ने आत्म घाती कदम उठा लिया। बहरहाल पुलिस घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों बालिक हैं।

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *