चिकित्सक दिवस पर डॉ नेगी सम्मानित

ऋषिकेश:- राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में नगर के समाजसेवी चिकित्सक डॉ राजे नेगी को उनके द्वारा निरन्तर स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में किये जा रहे सराहनीय कार्यो हेतु ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून की और से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।मंगलवार को देहरादून रोड स्तिथ नेगी आई केयर सेंटर में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के जन सम्पर्क अधिकारी गौरव उनियाल ने ड़ॉ राजे नेगी को उत्कृष्ट सेवा कार्यो हेतु अंगवस्त्र पहनाकर एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि डॉ नेगी पिछले एक दशक से लगातार ऋषिकेश एवं आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहे है।
गौरव उनियाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को भारत में डाक्टर्स डे मनाया जाता है। दरअसल इस दिन महान फिजिशियन और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र राय की पुण्यतिथि है। उनका जन्म 1 जुलाई 1882 में बिहार के पटना जिले में हुआ था। डॉ. राय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। 80 वर्ष की आयु में 1962 में अपने जन्मदिन के दिन यानी 1 जुलाई को ही उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्हीं के सम्मान में नेशनल डॉक्टर्स दिवस मनाया जाता है।भारत सरकार ने नेशनल डॉक्टर दिवस मनाने की शुरुआत 1991 में की थी।इस अवसर पर अर्णव कोटियाल,भुवनेश्वर भारद्वाज, मनोज नेगी, मानसी कुमारी,अलका बिष्ठ उपस्थित थे।
