शिलाई में एन एच 707पर हुए भूस्खलन से 3 की मौत



भूस्खलन से 3 लोगों के मलवा में दबने से मौत

electronics

सिरमौर जिला के पावंटा-शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन से तीन लोगो के मलवे में दबने से मौत हो गई । शिलाई-मीनस मार्ग पर वाई प्वांइट एक बड़ा हादसा सामने आया । भूस्खलन से तीन लोगों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा -शिलाई नेशनल हाईवे-707 का निर्माण कार्य के चलते अचानक हुए भू-स्खलन से तीन लोग मलवे में दब गए।
बताया जा रहा है कि शिलाई से मिनस पुल तक 25 किलोमीटर का कार्य एक निजी कम्पनी द्वारा कराए जा रहा है। सोमवार को मिनस के पास जीरो प्वाइंट पर नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में कुछ लोग काम में जुटे हुए थे। तभी अचानक‌ भूस्खलन होने पर मलवे में तीन लोगों को दबते हीआसपास में काम कर रहे लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। तथा मलबे से घायलों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि 2 लोगों ने चौपाल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही शिलाई पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।
मृतको में कंचन शर्मा निवासी अटाल व पोकलेन आपरेटर अशोक कुमार ,जितेंद्र राजेस्थान के बताए जा रहे है। जो कम्पनी के पेटी ठेकेदार थे। पुलिस ने बताया कि मृतको के परिजनों को सूचित किया गया है। शवो के पोस्टमार्टम होने पर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपे

ये भी पढ़ें:  शिक्षकों के आंदोलन के आगे झुकी धामी सरकार , आंदोलन उग्र देखते हुए आनन फानन में शिक्षकों को सीएम ने बुलाया वार्ता के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *