रामरतन पवांर/जखोली

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी को क्षेत्र भम्रण के दौरान पेयजल संकट को लेकर जल जीवन मिशन के तहत निर्मित योजनाओं से संमन्धित समस्याओं से कराया अवगत
विधानसभा रुद्रप्रयाग के अनेक ग्राम सभाओं में लंबे समय से व्याप्त पेयजल संकट को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतें व समस्याएँ सामने लाई जा रही थीं। कमलेश उनियाल जी द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत अपनी-अपनी ग्राम सभाओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कमलेश उनियाल जी को लिखित ज्ञापन भी सौंपे थे।

उक्त समस्या को संज्ञान में लेते हुए दिनांक 18 जुलाई 2025 को कमलेश उनियाल जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से भेंट कर विधानसभा रुद्रप्रयाग की 48 ग्राम पंचायतों की गंभीर पेयजल समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी ने इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर शासन द्वारा सचिव, उत्तराखंड को आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए, जिसके क्रम में जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा वर्तमान स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। इस रिपोर्ट में विभिन्न ग्राम सभाओं की पेयजल आपूर्ति की स्थिति का उल्लेख किया गया है तथा जिन क्षेत्रों में अब भी संकट बरकरार है, वहाँ शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
मैं विधानसभा रुद्रप्रयाग के समस्त सम्मानित ग्रामवासियों से विनम्र आग्रह करता हूँ कि कृपया विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का अवलोकन कर वास्तविक स्थिति से हमें अवगत कराएँ। यदि किसी ग्राम में विभागीय रिपोर्ट और वास्तविक स्थिति में अंतर पाया जाता है अथवा समस्या अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई है तो कृपया उसे साझा करें, ताकि संबंधित विभाग को तत्काल सूचित कर समस्याओं के निवारण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
रुद्रप्रयाग जनपद के ग्रामीण की समस्याओं के समाधान के लिए मैं सतत रूप से प्रतिबद्ध हूँ। आपके सुझाव और सहयोग इस दिशा में अमूल्य योगदान देंगे।