बुजुर्ग महिला ने अलकनंदा नदी में लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी रेस्क्यू टीम

रुद्रप्रयाग में शाम के लगभग 6 बजे एक 62 वर्षीय महिला ने हनुमान मंदिर बेलनी के नीचे अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस व डीडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई।
वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कालर शेखर चौधरी नाम के व्यक्ति द्वारा आपदा कंट्रोल रूम को बजे अवगत कराया कि हनुमान मंदिर के निकट बेलनी पुल रुद्रप्रयाग में एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस व डीडीआरएफ जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुँच कर खोजबीन कर रहे है। रुद्रप्रयाग कोतवाली निरीक्षक जयपाल नेगी द्वारा बताया गया कि नदी में छलांग लगाने वाली महिला का नाम गणेशी देवी पत्नी स्व जगत सिंह उम्र लगभग 62 साल जो कि बाढ़ब गाँव की है। महिला ने नदी के किनारे चप्पल, मोबाइल फोन, और कुछ रूपये छोड़े हैं। परिजनों को सूचित कर दिया है। अभी महिला की खोज जारी है।

electronics
ये भी पढ़ें:  बेटे कैंसर पीड़ित मॉ- बाप को कर रहे थे घर से बेदखल; डीएम करेंगे जिला बदर

One thought on “बुजुर्ग महिला ने अलकनंदा नदी में लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी रेस्क्यू टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *