देहरादून:- उत्तराखंड के जाने माने लोकगायक साहब सिंह रमोला का नया गढ़वाली गीत “बौ धना” आजकल यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
बीते शुक्रवार यानि 10 सितंबर को रिलीज हुए इस गीत को अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लंबे समय बाद साहब सिंह रमोला की आवाज में आए इस गीत पर उनके फैंस जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं
आपको बता दें कि साहब सिंह रमोला कई सालों से गढ़वाली भाषा में सैकड़ों रचनाएं लिख और गा चुके हैं। गैल्याणी एल्बम उनकी सफल एल्बम मानी जाती है, उससे पहली भी साहब सिंह रमोला ने कई सुपरहिट एल्बम निकाले और अभी भी उनका यह प्रयास जारी है। वैसे तो दर्शक उनके हर गीत को पसंद करते हैं लेकिन आपको बता दें कि साहब सिंह कंठ के साथ साथ लेखनी के भी धनी हैं। उनकी पत्नी आकांक्षा रमोला के साथ जुगलबंदी में उनके कई गीत अब तक रिलीज हो चुके हैं। जिन्हें दर्शकों से अंधाधुध प्यार मिला है।
“बौ धना” गीत को गाने के साथ ही इसके लिरिक्स भी साहब सिंह रमोला ने लिखे हैं जिसमें उनका साथ उनकी जीवन संगिनी आकांक्षा ने उनका साथ दिया। गीत को इस जोड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल SahabAkanksha Production House से जारी किया है। राकेश भट्ट और पवन गुसांई ने इसे खूबसूरत संगीत से सजाया व रिदम वर्क सुभाष पांडे व मैनेजमेंट अर्जुन तनवर द्वारा संभाला गया है।
गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में रिलीज किया गया है। वीडियो का फिल्मांकन सोनी कोठियाल द्वारा किया गया है। व राजी गुसांई ने इसका संपादन किया है।
लोकगायक साहब सिंह रमोला भले ही अब गिने चुने गीत लेकर आते हैं लेकिन जब भी आते हैं तो सभी गीतों को पीछे छोड़ देते हैं और ऐसा ही कुछ इस गीत को लेकर भी दिखने को मिला।
देखिये वीडियो:-

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.