रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो।

धनेश्वर महादेव मे महायज्ञ के 9वें दिवस के शुअवसर पर रूद्रप्रयाग की पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा मुख्य अतिथि के रुप मे रही उपस्थित।

नगरपालिका अध्यक्ष गीता झीकंवाण व दर्जाधारी पूर्व राज्य मंत्री देवेन्द्र झीकंवाण भी कार्यक्रम मे हुए शामिल

जखोली- विकासखंड जखोली लस्या पट्टी के ग्राम धन्यू के धनेश्वर महादेव मंदिर मे इस दिव्य व भव्य महायज्ञ के 9वें दिवस के शुअवसर पर कार्यक्रम की मख्य अतिथि जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्षा सुश्री लक्ष्मी राणा
विशिष्ट अतिथि गीता झीकंवाण व पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री व जखोली ब्लाक के पूर्व जेष्ठ प्रमुख चैन सिह पवांर ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।इस मौके पर मुख्य अतिथि लक्ष्मी राणा ने
धनेश्वर महादेव मे होने वाले इस महायज्ञ के यज्ञ समिति के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे वेद ,पुराण, शास्त्रो मे यज्ञ,हवन, महायज्ञ परम्परा रही है।विशेष कर हमारे उतराखंड मे करोड़ो देवी देवताओं का वास है इसलिए इसको देवभूमि के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि त्र्यृषि मुनियों ने सैकड़ो साल तपस्या करके इसे दिव्यभूमि बनाया है जिसका वैभव पाने के लिए श्रद्धालु मीलो यात्रा करके अपने भगवान के दर्शन भगवान के दर्शन करने आते है।वही नगर पालिका अध्यक्ष गीता झीकंवाण व दर्जाधारी पूर्व राज्य मंत्री देवेन्द्र झीकंवाण ने भी महायज्ञ मे उपस्थित विद्वान आचार्यगणो व भक्तगणों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर विजेन्द्र सिहं मेवाड़ अध्यक्ष नागेन्द्र मेला पर्यटन विकास समिति, सरत सिह गहरवार अध्यक्ष धनेश्वर महादेव यज्ञ समिति, पूर्व जेष्ठ प्रमुख चैन सिह पवांर, भगत सिह पुण्डीर,
मालचंद सिह रावत प्रधान धूम सिह राणा, पूर्व प्रधान परमजीत सिह नेगी, रावल बंसत सिह राणा, आचार्य राजेश्वर प्रसाद थपलियाल सहित सैकड़ो भक्तण शामिल थे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.