पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज बरसाली क्षेत्र में “रानो की गाड़” के बिभिन्न गांवों में भ्रमण एवं डोर टू डोर जनसंपर्क किया।

गंगोत्री विधानसभा के बरसाली क्षेत्र में अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज पहले दिन गेंवला, जुगुल्डी, पंजियाला, बौन और चिणाखोली में जनसंपर्क कर 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के पक्ष में मतदान एवं समर्थन की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पिछले कार्यकाल में हमारी सरकार द्वारा बौन में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गयी थी, किन्तु भाजपा सरकार द्वारा पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने के बावजूद केवल राजनीतिक विद्वेश के कारण इसे बन्द करने का कुलसित प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र सहित पूरी विधानसभा के जनमानस भाजपा की निरंकुश नीति से त्रस्त होकर परिवर्तन में अपनी अहम भागीदारी के लिए तैयार है, ओर निश्चित ही हमे मजबूत विकल्प के रूप में भारी जनसमर्थन के साथ जीत मिलनी निश्चित है।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मिल रहे स्नेह और समर्थन के लिए उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उनके साथ बरसाली पट्टी अध्यक्ष जयवर्धन बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, किशन भंडारी, गेंवला प्रधान बृजपाल रजवार, जुगुल्डी प्रधान अनिल सिंह, प्रधान चिणाखोली महेश नौटियाल, पालिका सभाषद देवराज बिष्ट, एलम सिंह, BDC सदस्य शम्भू भट्ट, मौजूद रहे।

electronics
ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में चारों तरफ आपदा की मार,आपदा पीड़ितों के साथ एसजीआरआर ,हर संभव मदद के लिए तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *