डॉ हरक सिंह रावत ने कहा हरीश रावत के लिए सात खून माफ- क्या अब हरक सिंह रावत के लिए कांग्रेस में जाने का रास्ता हो गया साफ- हरक ने हरीश से मांगी माफी- देखें वीडियो

डॉ हरक सिंह रावत कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड

देहरादून-राखंड के वरिष्ठ और कद्दावर और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत और प्रदेश के खांटी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जुबानी जंग जग जाहिर है । और लगातार हरीश रावत और रखे रावत की जुबानी जंग बरकरार है वही पिछले दिनों हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाए थे कि हरीश रावत ने मेरे चरित्र हनन के लिए कई षड्यंत्र रचे हैं लेकिन अचानक ऐसे क्या हुआ कि डॉ हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर नरमी दिखाते हुए बड़े भाई कहते हुए अपने बयान में कहा कि हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं वह जो कहेंगे उनके लिए सात खून माफ है।मैं तो उनके चरणों में नतमस्तक हूं हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं भले ही वो कुछ सहन नहीं कर पाते हैं वह अलग बात है उन्होंने इतना ही नहीं आगे कहते हुए कहा कि हरीश रावत मुझे आज चोर पापी कुछ भी कह दें लेकिन उनके लिए सात खून माफ हैं साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार करते हुए कहा कि मैं पूर्व में भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस में आने को लेकर माफी नहीं मांग रहा हूं बल्कि बड़े भाई के नाते मांग रहा हूं

electronics
ये भी पढ़ें:  एसजीआरआर पब्लिक स्कूल वसंत विहार के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

One thought on “डॉ हरक सिंह रावत ने कहा हरीश रावत के लिए सात खून माफ- क्या अब हरक सिंह रावत के लिए कांग्रेस में जाने का रास्ता हो गया साफ- हरक ने हरीश से मांगी माफी- देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *