Big breaking- ना पासपोर्ट ना वीजा ना आधार- खुफिया विभाग और पुलिस ने विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार कुसुम से जुड़े हैं तार

कलियर पुलिस और खुफिया विभाग ने पकड़ा विदेशी नाकरिक

electronics

रूड़की-रुड़की के पिरान कलियर पुलिस और खुफिया विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। खुफिया विभाग और पुलिस ने मिलकर एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए विदेशी नागरिक से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ हैं, विदेशी नागरिक बिना वीजा और बिना पासपोर्ट के अवैध तरीके से भारत में निवास कर रहा था। आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि पिरान कलियर थाने में रूड़की सीओ विवेक कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते रोज गुरुवार को कलियर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति जिसकी भाषा भारत की प्रतीत नहीं होती है वह कलियर में घूम रहा है। पुलिस ने मुखबिर के बताएं अनुसार उक्त व्यक्ति को किलकिली साहब रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से दिल्ली के पते का आधार कार्ड बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि उसका नाम सोहेल बोयती पुत्र मतिउर रहमान निवासी कोटरी कंदी कासिमपुर बांग्लादेश है। वह पहले दिल्ली निवास करता था और फिर बांग्लादेश वापस चला गया था। करीब 10 से 15 दिन पहले एक बार फिर चोरी से बॉर्डर पार करके कलकत्ता बिहार होते हुए दिल्ली आया और अब कलियर में अपनी परिचित महिला कुसुम के साथ आकर रहने लगा। आरोपी से जब उसकी स्थानीय आईडी मांगी तो उसने अपने फोन में बांग्लादेश की आईडी दिखाई, इसके साथ ही अपने माता-पिता की आईडी भी पुलिस टीम को दिखाइ। आरोपी ने कबूल किया कि उसने भारत देश की फर्जी आईडी बनवाई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विदेशी अधिनियम पासपोर्ट एंट्री इनटू इंडिया अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

बाइट–

ये भी पढ़ें:  विधायक प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

One thought on “Big breaking- ना पासपोर्ट ना वीजा ना आधार- खुफिया विभाग और पुलिस ने विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार कुसुम से जुड़े हैं तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *