केदारनाथ धाम में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल -बाल बचा हेलीकॉप्टर: देखे वीडियो

देहरादून. केदारनाथ में 31 मई को एक निजी विमानन कंपनी का हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होते होते बचा था. लैंडिंग के दौरान पायलट का हेलिकॉप्टर पर नियंत्रण कुछ समय के लिए खो गया था और हेलिकॉप्टर लहराने के बाद जमीन से टकरा कर वापस हवा में उठा था. बाद में किसी तरह पायलट ने हेलिकॉप्टर पर नियंत्रण किया और सुरक्षित लैंड करवाया. इस दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी थी और सभी सकुशल थे. लेकिन मामले की वीडियो वायरल हो गया.

electronics

नागर विमानन महानिदेशालय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और एडवाइजारी जारी की है. जानकारी के अनुसार निजी हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों को जारी की गई इस सख्त एडवाइजरी में सुरक्षा मानाकों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही परिचालकों की गतिविधियों की जानकारी के लिए स्पॉट चेक की भी योजना बनाई गई है. वहीं 31 मई को हुई घटना की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय धराली उत्तरकाशी आपदा पीडितों को पहुंचाएगा राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *