दिवाकर त्यागी,विकासनगर



विकासनर: सावधानी और दुर्घटना घटी का स्लोगन आपने अक्सर ही पढा होगा, बावजूद लोग सावधानी नहीं रखते। कुछ ऐसा ही वाक्य विकासनगर के साहिया बाजार में देखने को मिला जहां, पर सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक उछलते हुए काफी दूर तक चला गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस तहरीर आने पर ही कार्यवाही करने की बात कह रही है, फिलहाल युवक की हालत खतरे के बाहर है।





