जखोली:गांव का व्यक्ति बना हैवान, अपनी बहन के बचाव करने आए भाई का धारदार हथियार से व्यक्ति ने काटा भाई का कान,
रुद्रप्रयाग: बाप-बेटे ने मिलकर नाबालिग लड़के का बांया कान काट दिया, जबकि गले पर भी हमले किए. परिजनों के बीच-बचाव के बाद दोनों भाग गए. आरोप है कि 40 साल का आरोपी, किशोरी से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसका किशोरी के नाबालिग भाई ने विरोध किया. इस बात से गुस्साएं 40 साल के आरोपी ने अपने 60 साल के पिता के साथ मिलकर किशोरी के नाबालिग भाई को कान काट दिया. मामला रुद्रप्रयाग कोतवाली क्षेत्र का है.



घटना के बाद परिजन घायल बालक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां से उसे बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया. साथ ही परिजनों की ओर से कोतवाली रुद्रप्रयाग में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की. पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार सोमवार शाम को करीब 6 बजे बजे ग्रामीण मकान सिंह पुत्र हुकम सिंह उम्र लगभग 44 वर्ष ने उनकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ गांव के पंचायत चौक में छेडखानी की.

पीड़ित के मुताबिक उनके 15 साल के बेटे ने मकान सिंह को समझाने की कोशिश की, लेकिन मकान सिंह अपनी गलती मानने के बचाए घर गया और धारदार हथियार लेकर आया. आरोप है कि मकान सिंह के पिता हुकम सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष ने उनके बेटे के हाथ पकड़े और मकान सिंह ने दरांती से हमला कर उनके बेटे का बांया कान काट दिया. साथ ही गले पर भी हमले किए. यदि परिजन बीच-बचाव में नहीं आते तो मकान सिंह और उसका पिता हुकम सिंह उनके बेटे को जान से ही मार देता.

पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. रुद्रप्रयाग कोतवाल निरीक्षक मनोज नेगी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने नाबालिग से छेड़छाड़ की है, उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में कार्रवाही की जा रही है. साथ ही धारदार हथियार से वार करने और मारपीट में बेटे का साथ देने सहित अन्य मामलों में अलग-अलग धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है.
कोतवाली रुद्रप्रयाग में मु.अ.सं. 24/2025 धारा 118 (2), 3, 4 भारतीय न्याय संहिता तथा 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत नामजद आरोपियों मकान सिंह और हुकम सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाही की गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दो टीमें रवाना की गयी हैं. पुलिस के स्तर से अस्पताल में भर्ती बालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी है, जिसका वर्तमान समय में उपचार चल रहा है.
अक्षय प्रहलाद कोंडे, एसपी, रुद्रप्रयाग




