जेहाद:अमित रावत बनकर साहिल सैकड़ों लड़कियों को भेजता था फ्रेंड रिक्वेस्ट :अब हुआ मुकदमा दर्ज: भाजपा नेता भंडारी ने किया था भाडाफोड़: देखें वीडियो

जेहाद:अमित रावत बनकर साहिल सैकड़ों लड़कियों को भेजता था फ्रेंड रिक्वेस्ट :अब हुआ मुकदमा दर्ज: भाजपा नेता भंडारी ने किया था भाडाफोड़: देखें वीडियो

electronics

कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी 

पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में अपनी असली पहचान छुपाकर हिंदू लड़कियों को फंसाने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। यहां नाई का काम करने वाला साहिल सलमानी अंकित रावत के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर इलाके की हिंदू लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। इस बात का भंडाफोड़ एक स्थानीय नेता लखपत भंडारी ने किया। भंडारी की तहरीर पर नाई साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:  Big breaking: महेंद्र भट्ट का निर्विरोध भाजपा का अध्यक्ष बनना लगभग तय

दरअसल, श्रीनगर के भक्तियाना क्षेत्र में यूनीसेक्स सैलून की दुकान चलाने वाले बिजनौर के नजीबाबाद निवासी साहिल सलमानी ने अमित रावत के नाम से फेसबुक आईडी बनाई थी। जिससे वो श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र की युवतियों और महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा था। जिसका भंडाफोड़ बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी ने किया और रविवार को उसकी सैलून में जमकर हंगामा किया। लखपत भंडारी ने जब युवक से उसका उद्देश्य पूछा तो वो गोलमोल जवाब देने लगा। इसके बाद वो श्रीनगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी किया, लेकिन बाद में बेल पर छोड़ दिया। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपी युवक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला जा रहा है। जांच के बाद युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:  आईएपीएम के प्रतिनिधिमण्डल ने डीजी सूचना से की शिष्टाचार भेंट

 

 

स्थानीय बीजेपी नेता लखपत भंडारी ने पुलिस को बताया कि इस तरह की हरकतों से पहाड़ की शांत छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि युवक नाम बदल कर युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा था। युवक की विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर कई अकाउंट भी मिले। इतना ही नहीं अमित रावत नाम की आईडी को वो डिलीट भी कर चुका था। भंडारी ने बताया कि साहिल ने हिंदू नाम से कई फेक फेसबुक आईडी बनाई हैं। भंडारी ने श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 51/2024 धारा 318 (4) बीएनएस और 67 सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। नामजद आरोपी साहिल सलमानी पुत्र अलताफ सलमानी (उम्र 22 वर्ष), निवासी- इस्लामपुर लालू उर्फ मालीवाला, नजीबाबाद, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है।