20 सालों से विकासखंड थलीसैण में कुट्टी भाई का तिलस्म बरकरार इस बार दिखाया समर्पण का भाव।

20 सालों से विकासखंड थलीसैण में कुट्टी भाई का तिलस्म बरकरार इस बार दिखाया समर्पण का भाव।

electronics

कुलदीप सिंह बिष्ट: पौड़ी 

 

प्रमुख पद पर लगातार 20 सालों से विकास खण्ड थलीसैंण में अपना तिलस्म बरकार रख कर नरेंद्र उर्फ कुट्टी भाई ने जहां अपने पत्नी जिनको कि 32 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन होने के बावजूद भी समर्पण का भाव सिखा कर राठ क्षेत्र को नई दिशा दी तथा युवाओं को भी साफ संदेश दिया कि भविष्य युवाओं का है तथा प्रमुख पद पर अपने छोटे भाई की पत्नी सुनीता रावत का नामांकन करवाया सुनीता रावत तरपाली सीट से क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ी तथा मंजू रावत सौंठ सीट से जोकि कि सुनीता रावत माइका है उनके माइका क्षेत्र से मंजू रावत निर्विरोध क्षेत्र पंचायत बनवाया तरपाली सीट भी जनता ने मंजू रावत के लिए निर्विरोध छोड़ रखी थी लेकिन कुछ एक द्वारा इसी सीट पर प्रत्याशी को जबरदस्ती खड़ा किया गया जिसमें कुट्टी भाई के द्वारा अपनी पत्नी को सौंठ सीट पर निर्विरोध क्षेत्र पंचायत बनवा कर अपने राजनीतिक समझ की सूझबूझ का परिचय दिया और तरपाली सीट पर अपने भाई की पत्नी को तरपाली सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य के उतरकर काफी लम्बे अंतराल से जिताया तथा भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी मंजू रावत की जगह सुनीता रावत का नामांकन प्रमुख पद के किया और 32 वोट एक तरफा करके सामने प्रत्याशी की जमानत भी जफ़्त करवा दी। आपको बता दें की 1996 में पहली बार महिला सीट पर निर्दलीय जीती 2009 में दूसरी बार महिला सीट पर भाजपा से लगातार तीसरी बार2019 में भाजपा से निर्विरोध तीसरी बार 32 क्षेत्र पंचायतों के समर्थन के बाबजूद भी अपनी देवरानी के लिए समर्पण किया। इससे साफ पता चलता है कि नरेंद्र उर्फ कुट्टी भाई अपने विरोधियों को धूल चटाने में माहिर है……..

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, शीशमबाड़ा परवल रोड पर 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, अवैध अतिक्रमण वालों के हौसले पस्त