सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून द्वारा आयोजित 7वॉ सेलाकुई इनविटेशनल आल इंडिया स्कूल सौकर टूर्नामेंट का दूसरा दिन लीग मैच हुवे माउ कॉलेज अजमेर राजस्थान ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ब्लू को 2-0 से हराया, द दून स्कूल ने जैन इंटरनेशनल स्कूल बेंगलोर कर्नाटक को 3-2 से हराया, कसीगा स्कूल और पाइन ग्रो स्कूल हिमाचल प्रदेश के बीच मैच 0-0 ड्रॉ रहा स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन ( सचिव ) के टेक्निकल एडवाइजर / चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत का महत्वपूर्ण सहयोग रहा प्रतियोगिता मे 12 स्कूल की टीम प्रतिभाग कर रही है
जिसमे द सागर स्कूल अलवर, मयू कॉलेज अजमेर, सेलाकुई इंटरनेशनल ब्लू, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल रेड, तुलास इंटरनेशनल स्कूल, पंजाब पब्लिक स्कूल नाबा, वेलहम बॉयज देहरादून, पाइन ग्रोव स्कूल हिमाचल, कसीगा स्कूल, द दून स्कूल, वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी, जैन इंटरनेशनल स्कूल बेंगलोर प्रतिभाग कर रही है



मैच का संचालन उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ( इंटरनेशनल / नेशनल अवार्ड से सम्मानित, नेशनल फुटबाल गोल्ड मैडलिस्ट ) , सत्य प्रसाद, पंकज खत्री, राहुल कैंतुरा, नितिन गुरुंग, अंशुल बिष्ट, रोशन के द्वारा किया गया
टूर्नामेंट का फाइनल 6 सितम्बर को किया जाएगा





