7वॉ सेलाकुई इनविटेशनल आल इंडिया स्कूल सौकर टूर्नामेंट का आज दूसरा दिन लीग मैच

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून द्वारा आयोजित 7वॉ सेलाकुई इनविटेशनल आल इंडिया स्कूल सौकर टूर्नामेंट का दूसरा दिन लीग मैच हुवे माउ कॉलेज अजमेर राजस्थान ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ब्लू को 2-0 से हराया, द दून स्कूल ने जैन इंटरनेशनल स्कूल बेंगलोर कर्नाटक को 3-2 से हराया, कसीगा स्कूल और पाइन ग्रो स्कूल हिमाचल प्रदेश के बीच मैच 0-0 ड्रॉ रहा स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन ( सचिव ) के टेक्निकल एडवाइजर / चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत का महत्वपूर्ण सहयोग रहा प्रतियोगिता मे 12 स्कूल की टीम प्रतिभाग कर रही है
जिसमे द सागर स्कूल अलवर, मयू कॉलेज अजमेर, सेलाकुई इंटरनेशनल ब्लू, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल रेड, तुलास इंटरनेशनल स्कूल, पंजाब पब्लिक स्कूल नाबा, वेलहम बॉयज देहरादून, पाइन ग्रोव स्कूल हिमाचल, कसीगा स्कूल, द दून स्कूल, वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी, जैन इंटरनेशनल स्कूल बेंगलोर प्रतिभाग कर रही है

electronics

मैच का संचालन उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ( इंटरनेशनल / नेशनल अवार्ड से सम्मानित, नेशनल फुटबाल गोल्ड मैडलिस्ट ) , सत्य प्रसाद, पंकज खत्री, राहुल कैंतुरा, नितिन गुरुंग, अंशुल बिष्ट, रोशन के द्वारा किया गया
टूर्नामेंट का फाइनल 6 सितम्बर को किया जाएगा

ये भी पढ़ें:  गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *