‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता उत्तराखंड के शेर पवनदीप राजन अपनी गायिकि का जादू लंदन में बिखेरने वाले हैं। पवनदीप राजन के साथ इंडियन आइडल सीजन 12 के फाइनलिस्ट अरुणिता कांजीलाल, निहाल टौरो, शनमुख प्रिया भी कल यानि रविवार को लंदन के लीसेस्टर में डी मोंटफोर्ट हॉल में ‘Magnificent 4 Reloaded’ शो में परफॉर्म करने जा रहे हैं।
पवनदीप राजन ने अपनी आवाज से आम से लेकर सिलेब्रिटीज तक को अपना मुरीद बना लिया है। इंडियन आइडल के अलावा भी पवनदीप राजन एक सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं। ‘इंडियन आइडल 12’ जीतने के बाद वह विदेशों में कई लाइव कॉन्सर्ट कर चुके हैं और कई इंडियन सिंगर्स के साथ लाइव परफॉर्म कर चुके हैं। जिसके बाद पवनदीप कल शाम लंदन में अपनी गायिकी का जादू बिखेरेंगे।
पवनदीप राजन ‘इंडियन आइडल 12’ के इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट रहे हैं, जो गाने के साथ-साथ लगभग कोई भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं। पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। उनके पापा सुरेश राजन कुमाऊं के पॉप्युलर सिंगर हैं। पवनदीप राजन की नानी भी फोक सिंगर थीं। इसलिए पवनदीप को सिंगिंग विरासत में मिली है। पवनदीप राजन की बहन ज्योतिदीप भी एक सिंगर हैं। पवनदीप ने बचपन से ही तबला बजाना शुरू कर दिया था। उनके इस हुनर को देख पिता सुरेश राजन ने तबला बजाने के लिए मोटिवेट किया।वहीं लैस्टर से प्रसिद्ध समाजसेवी राम पंचोला ने बताया की पवनदीप राजन के आगमन को लेकर लंदन में रह रहे उत्तराखंडियो में खुशी की लहर है जयपाल सिंह रावत , बर्मिधम -से देव भूमि ट्रस्ट के प्रधान विनोद चौधरी , दोलत राणा मास्टर शेफ इंद्रमणि बलूनी नारी शक्ति की अध्यक्ष कमला बिष्ट, लन्दन से दीपक सिंह धामी ने पवनदीप राजन के आगमन को लेकर खुशी जताई है और पवनदीप राजन ने उत्तराखंड प्रवासियों के मेले प्यार और सपोर्ट को लेकर प्रवासियों का आभार व्यक्त किया

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.