बड़ी खबर- ममता रावत ने फिर किया उत्तराखंड को गौरवान्वित हॉट माँड़ ममता रावत ने हॉट माँड़ मिसेस इंडिया वर्ल्डवाइड में किया दूसरा स्थान हासिल

देहरादून-ममता रावत ने हॉट माँड़ मिसेस इंडिया वर्ल्डवाइड सीजन 10 में नॉर्थ जोन के लिए द्वित्य स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है। 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक हॉट माँड़ मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड ने विश्व की सभी भारतीय विवाहित महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और जीवन में एक अहम लक्ष्य हासिल करने के लिए एक मंच प्रदान किया, जो की UAE के दुबई और रस अल खेमा में आयोजीत किया गया था। श्रीमती ममता रावत जी भारतीय महिला वाणिज्य और उद्योग चेम्बर (संस्कृति और पर्यटन) WICCI उत्तराखंड की अध्यक्ष भी हैं। श्रीमती ममता रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बेंगवाड़ी गाँव से तालुकात रखतीं हैं। ममता रावत जी एक बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व हैं और एक सफल उद्यमि हैं, हॉट माँड़ मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड सीजन 10 में विश्व की कई भारतीय विवाहित महिलाओं ने प्रतिभाग लिया था जिसमें सभी महिलाओं ने अपनी सुंदरता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया, श्रीमती ममता रावत जी फ़ाइनल में उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और द्वित्य स्थान हासिल कर ताज अपने नाम किया है और अपने राज्य उत्तराखंड को गौरवान्वित किया। श्रीमती ममता रावत जी ने लड़कियों की शिक्षा, वंचितों के लिए शिक्षा के लिए कई सामाजिक कार्यों में मदद भी की है और कई गैर सरकारी संगठनों जैसे टीच गर्ल्स, लर्निंग ट्री आदि का समर्थन किया है। ममता रावत जी उत्तराखंड राज्य विकास परिषद की सदस्य भी हैं।

electronics
ये भी पढ़ें:  Big breaking:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *