बाढ़ प्रभावित धाराली, उत्तरकाशी में मेडिकल राहत कैंप ने दी नई उम्मीद

बाढ़ प्रभावित धाराली, उत्तरकाशी में मेडिकल राहत कैंप ने दी नई उम्मीद

 

धाराली, उत्तरकाशी, 19 सितम्बर:

electronics

उत्तरकाशी ज़िले में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित धाराली और आसपास के गाँवों में पाँच दिवसीय मेडिकल राहत कैंप का आयोजन मेडिकल सर्विस सेंटर और जय देवभूमि फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 

सड़क मार्ग खुलने के बाद यह पहला मेडिकल कैंप था, जिसने आपदा प्रभावित लोगों को बड़ी राहत दी। इस दौरान 400 से अधिक रोगियों का इलाज किया गया, जिनमें बाढ़ के बाद उत्पन्न मानसिक आघात, त्वचा रोग, नेत्र संबंधी समस्याएँ और उच्च रक्तचाप व टाइप-2 डायबिटीज़ जैसी पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोग शामिल रहे।

 

ये भी पढ़ें:  देखें वीडियो:काशीपुर में उपद्रव के बाद चला बुलडोज़र, अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

डॉक्टरों की टीम में डॉ. राज बर्मन, डॉ. सुभाष पॉल, एमडी शाहजहाँ, आशीष कुमार कर, संदीप कुमार और ऋतु राज शामिल रहे, जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से सेवा दी। कैंप का संचालन व समन्वय डॉ. मुकेश सेमवाल, अरुण सरकार और शिवानंद लखेड़ा द्वारा किया गया।

सड़क मार्ग खुलने के बाद यह पहला मेडिकल कैंप था, जिसने आपदा प्रभावित लोगों को बड़ी राहत दी। इस दौरान 400 से अधिक रोगियों का इलाज किया गया, जिनमें बाढ़ के बाद उत्पन्न मानसिक आघात, त्वचा रोग, नेत्र संबंधी समस्याएँ और उच्च रक्तचाप व टाइप-2 डायबिटीज़ जैसी पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोग शामिल रहे।

 

ये भी पढ़ें:  नकल जिहादियों को मिट्टी में मिलाकर रहेगी सरकार – सीएम धामी 

डॉक्टरों की टीम में डॉ. राज बर्मन, डॉ. सुभाष पॉल, एमडी शाहजहाँ, आशीष कुमार कर, संदीप कुमार और ऋतु राज शामिल रहे, जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से सेवा दी। कैंप का संचालन व समन्वय डॉ. मुकेश सेमवाल, अरुण सरकार और शिवानंद लखेड़ा द्वारा किया गया।

 

ग्रामीणों ने इस कैंप को “जीवनदायिनी” बताते हुए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। आयोजकों ने आश्वासन दिया है कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर जारी रखने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।

 

इस मुहिम में ऋषिकेश से मूल निवास भुकानून समिति के युवा प्रकोष्ठ अशुतोष कोठारी जी, मदन कोठारी जी और देवाशीष डंगवाल जी ने राहत व ठहराव की व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाई।