संजय चौहान,वरिष्ठ पत्रकार ,लेखक की फेसबुक से संकलित

सीमांत जनपद चमोली की नीती घाटी इन दिनों लाता की मां नंदा के लोकोत्सव में डूबी हुई है। चारों ओर मां नंदा के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। नीती घाटी के घर-गाँवों की पगडंडी और चौक-चौबारे मां नंदा गीतों और जागरों से गुंजयमान हो रखी हैं। नंदा की देवरा यात्रा के बहाने 12 बरस बाद एक बार फिर से नीती घाटी में खासी चहल पहल देखने को मिल रही है।

गौरतलब है कि नीती घाटी की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए प्रत्येक 12 साल में सिद्धपीठ चौसठ मुखी नंदा की देवरा यात्रा होती है। देवरा यात्रा में नीती घाटी के लोग मां नंदा को मायके बुलाकर विशेष पूजा-अर्चना कर मनोती मांगते है। इस बार यह आयोजन 13 साल बाद हो रहा है। 6 सितंबर से देवरा यात्रा का शुभारंभ लाता गाँव से हुआ था और विभिन्न पडावों से होते हुये 30 सितंबर को मां नंदा अपने सिद्धपीठ लाता मंदिर में विराजमान होंगी। देवरा यात्रा के दौरान लाता की चौसठ मुखी नंदा 24 दिनों तक 22 गांवों का भ्रमण करेगी। इस दौरान झेलम, मलारी, नीती गांव में मुखोटा नृत्य का आयोजन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

इन गांवो से होकर गुजरेगी मां नंदा की देवरा यात्रा।
नीती घाटी में मां नंदा की देवरा यात्रा, लाता सुरांईठोटा, तोलमा, फागती, जुम्मा, कागा, द्रोणागिरी, गरपक, सेंगला, झेलम, कोषा, मलारी, कैलाशपुर, महरगांव, फरकिया गाँव, गुरगुट्टी जलपान, बाम्पा, गमशाली, नीती, लौंग, सूकी और भल्लगांव में विश्राम करेंगी।
लोकोत्सव में डूबा नंदा का मायका!
उत्तराखंड में हिमालय की अधिष्टात्री देवी माँ नंदा के लोकोत्सवों की अलग ही पहचान है। इन दिनों जनपद चमोली की सीमांत नीती घाटी में मां नंदा का मायका लोकोत्सव में डूबा हुआ है चारों ओर नंदा के जयकारों से नंदा का लोक गुंजयमान है। नंदा से मिलने और विदा करनें के लिए इन दिनों गाँव की ध्याणी (शादी हुई बेटियाँ) आई हुई है। ध्याणियां गाँवों में मां नंदा के पारम्परिक झुमेलो, चौंफुला, दांकुणी के गीतों और जागरों पर देर रात तक पारम्परिक लोकनृत्य करते दिखाई दे रहे है। जिससे नंदा का मायका लोकसंस्कृति के रंग में डूब गया है। हर गांव में मां नंदा की आगुवानी और आतिथ्य सत्कार में ग्रामीण कोई कमी नहीं छोड रहे हैं।
जय भगौती नंदा, नंदा ऊंचा कैलाश की..
जय देवी नंदुला तेरी..
खोल जा माता खोल भवानी….
पैर पैर गौरा तु, हाथों की..
जैसे मां नंदा के पारम्परिक लोकगीतों और जागरों से से आजकल नीती घाटी नंदा के लोकोत्सव का साक्षी बन रहा है। पलायन की मार झेल रहे नीती घाटी के सूने पड़े गांवो में नंदा की देवरा यात्रा के आयोजन से गाँवो की रौनक लौट गईं है। जहाँ बंद पड़े मकानों में लगे ताले बरसों बाद खुले तो वहीं वीरान पड़े गांवो में लोगों की चहल पहल से गाँव की खुशियाँ लौट आई। झेलम गाँव निवासी मातबर रावत, उत्तम भंडारी का कहना है कि देहरादून, दिल्ली सहित शहरों में बसे गाँव के लोग इन दिनों गाँव लौटे हैं। जिससे गाँव की पगडंडियो से लेकर आंगन, खेत खलियान और पनघट में पसरा सन्नाटा टूट गया है। नंदा से मिलने के बहाने बरसों बाद गाँव पहुंच रही ध्याणी एक दूसरे से मिल रहे हैं और नाते रिश्तेदारों को भी एक दूसरे की कुशलछेम पूछने का अवसर भी मिल रहा है।
नंदा की देवरा यात्रा को आप Rural Tales के लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.