देहरादून। उत्तराखंड वित्त अधिकारी सेवा संघ की वार्षिक आम बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड वित्त अधिकारी सेवा संघ के अध्यक्ष पद हेतु जयपाल सिंह तोमर, महासचिव पद हेतु खजान चंद पांडे जबकि उपाध्यक्ष गढ़वाल मंडल हेतु भूपेंद्र कांडपाल एवं उपाध्यक्ष कुमाऊं मंडल हेतु पंकज शुक्ला का चयन किया गया।

संघ की वार्षिक आम बैठक निदेशक कोषागार पेंशन एवं हकदारी पंकज तिवारी, अपर सचिव वित्त गंगा प्रसाद एवं वित्त सेवा के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में संपादित की गई।

इसके अलावा संघ की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया। जिसके तहत सचिव प्रशासन हेतु नीतू भंडारी, सचिव प्रकाशक शैफ़ाली गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद हेतु डॉ तंजीम अली व सम्परीक्षक हेतु भागवत नगरकोटी को जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य में रोमिल चौधरी, हेमेंद्र गंगवार, भस्करानंद पांडे, सुनील रतूड़ी, बालकराम, सूर्य प्रताप सिंह, शुभम तोमर, मनोज कुमार पांडेय, प्रवीण कौर, शैफ़ाली रानी, प्रशांत शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। संघ द्वारा सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की डिजिटल माध्यम से शपथ कराई गई।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
When I initially commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a
comment is added I get four e-mails with the same comment.
Is there any waay you ccan remove people from that service?
Many thanks! https://z42mi.Mssg.me/