
सोमेश पंवार , 26 वर्षीय युवा , श्री बद्रीनाथ धाम के पास स्थित बामणी गांव के निवासी है । सोमेश अभी तक अपनी साइकिल संग कई यात्राएं कर चुके हैं , जिसमे पहली यात्रा है माणा से लेकर कन्याकुमारी तक कि जो कि 1 नवंबर 2020 से सोमेश ने बद्रीनाथ धाम से शुरू की थी , 4033 किलोमीटर और 46 दिन की इस यात्रा में सोमेश कई राज्यों से होकर गुजरे जहां जन – जन से लेकर कण-कण तक सोमेश ने नशामुक्त भारत का संदेश देकर यात्रा को एक सकारत्मक मोड़ दिया ।


सोमेश की अगली यात्रा पांच बद्री थी , जो कि 200 किलोमीटर की 5 दिन की यात्रा थी , इस यात्रा को करने का मुख्य उद्देश्य था , पहाड़ के गॉंव , ग्रामीण जगहों को जोड़ना , ताकि गांव में भी नशामुक्त भारत , स्वस्थ भारत का संदेश पहुंच सके ।
तीसरी सायकिल यात्रा था सतोपंथ , स्वर्ग रोहिणी तक कि , जो कि 28 जून 2021 को शुरू हुई , 50 किलोमीटर और 15000 फिट की ऊंचाई पर वो भी सिर्फ चढ़ाई , न कोई रास्ता और न ही कोई सुविधा, बस पतली पगडंडिया । लेकिन सोमेश ने यात्रा भी सफलतापूर्वक पूर्ण की ।
फिर शुरू हुई भारत चार धाम अमृत यात्रा , 1 अक्टूबर 2021 से श्री बद्रीनाथ धाम से शुरू होकर 8077 किलोमीटर और 101 दिन की इस यात्रा ने सम्पूर्ण भारत एक सूत्र में पिरोहया । कई राज्य , कई संस्कृतियों के रंग और कई भाषाओं के लोग । सभी तक सोमेश ने अपनी साइकिल संग “एक भारत श्रेष्ठ भारत , नशामुक्त भारत और सनातन धर्म की रक्षा ” का उद्देश्य सफलतापूर्वक सम्पूर्ण भारत तक पहुंचाया ।
20 अक्टूबर 2022 से , हिमालय संदेश अमृत यात्रा , सोमेश द्वारा शुरू की गई जो कि शुरू हुई श्री बद्रीनाथ धाम से , हिमालय संदेश अमृत यात्रा द्वादश ज्योतिर्लिंग के साथ साथ भारत चार धाम होते हुए , अंत होगी बद्रीनाथ धाम में । लगभग 12000 से लेकर 13000 किलोमीटर की इस यात्रा में सोमेश उत्तराखण्ड के वनस्पतियों , जड़ीबूटियों , बुग्याल की जानकारी पूरे भारत में बताएंगे । साथ ही हिमालय संरक्षण के संदेश , और पर्यायवरण के संरक्षण हेतु जागरूक करेंगे ।
30 अक्टूबर 2022 को सोमेश पंवार देहरादून से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए , सुबह 6 बजे पहाड़ी पेडलर्स और अन्य सायकलिंग ग्रुप के राइडरों द्वारा सोमेश को शुभकामनाओं के साथ डाट काली तक जाकर आगे की यात्रा के लिए विदा किया गया । हिमालय संदेश अमृत यात्रा सम्पूर्ण भारत की यात्रा , आज अपने उत्तराखण्ड राज्य के संदेश हिमालय संरक्षण को लेकर सम्पूर्ण भारत भृमण पर निकल चुकी है । द्वादश ज्योतिर्लिंग के साथ – साथ भारत चार धामों के दर्शन कर , लगभग 12000 किलोमीटर की इस यात्रा को कर अंत करेंगे बद्रीनाथ धाम में । आशा करते हैं , हिमालय संदेश अमृत यात्रा सफल रहे ।

What’s up mates, how is all, annd what you desire to say about thgis
piece of writing, in my view its truly amazing in support
of me. https://u7bm8.mssg.me/