Big breaking-पीएम मोदी की हल्द्वानी रैली होगी ऐतिहासिक-सुरेश जोशी


देहरादून- 30 दिस को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि हल्द्वानी की एमबी इंटर कॉलेज में होने वाली रैली ऐतिहासिक रहेगी। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में खासे उत्साह नजर आ रहा है। ‌। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर गुरुवार के दिन हल्द्वानी में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए गांव -गांव से लोगों का हुजूम हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में देखने को मिलेगा उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता भी बहुत उत्साहित नजर आ रहा है । प्रधानमंत्री मोदी जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है उन्होंने उत्तराखंड को संवारने के लिए बहुत कुछ दिया है। देहरादून में अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की थी। जो जल्द ही धरातल पर दिखेंगी। कुमाऊं मंडल प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में खड़ा दिखाई दे रहा है। इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिस तरह भाजपा के द्वारा विजय संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली गई है।और उसमें अपार जनसमर्थन पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वही उत्साह प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक रैली में दिखाई देने वाला है । निश्चित तौर पर उत्तराखंड वासियों के लिए प्रधानमंत्री एक बड़ी सौगात दे सकते हैं। और प्रधानमंत्री की यह रैली ऐतिहासिक होनी वाली है। हल्द्वानी में लोग देश के प्रधानमंत्री को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

electronics
ये भी पढ़ें:  धराली आपदा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *