भाजपा नेता के फ्लैट पर पुलिस के छापे से मचा हड़कंप, कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने की इस पुलिस अधिकारी की तारीफ : देखें वीडियो

भाजपा नेता फ्लैट पर होम स्टे चलता है, जिसे एक समूह ने पार्टी के लिए बुक करवाया था। देहरादून में वीकेंड के दौरान बिना अनुमति के देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर कार्रवाई के निर्देश हैं।
राजपुर इलाके में एक भाजपा नेता के फ्लैट पर रविवार देर रात पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने छापामारा। पुलिस का कहना है कि मौके पर बिना अनुमति आधी रात तक पार्टी हो रही थी। मादक पदार्थों के सेवन की आशंका से वहां मौजूद सभी 11 लोगों की मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें मादक पदार्थों की पुष्टि नहीं हुई, हालांकि सभी लोगों का इलाके की शांति भंग करने पर पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
राजपुर इलाके में भाजपा नेता का फ्लैट साईं मंदिर के पास है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उस फ्लैट पर होम स्टे चलता है, जिसे एक समूह ने पार्टी के लिए बुक करवाया था। देहरादून में वीकेंड के दौरान बिना अनुमति के देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर कार्रवाई के निर्देश हैं। इसके तहत एएनटीएफ की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची।

electronics

वहां मौजूद 11 लोगों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।मादक पदार्थों के सेवन की पुष्टि न होने पर चालान की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि यह संपत्ति भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की है। वह इस पर होमस्टे चलाते हैं। इस संबंध में उनका पक्ष लेने के लिए प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। उनका पक्ष आने पर प्रकाशित किया जाएगा।

देहरादून के सभी होम स्टे, गेस्ट हाउस, क्लब और अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों को स्परूष्ट हिदायत दी गई है कि बिना अनुमति के देर रात तक किसी भी तरह की पार्टी या कर्यक्रम का आयोजन न करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा नेता के फ्लैट पर छापा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मीडिया को दिए हुए बयान में कहा कि जब संया भाई कोतवाल तो डर काहेका माहरा ने कहा कि मैं उस पुलिस अधिकारी को दाद देनी पड़ेगी जिसने हिम्मत जुटाई और महानगर अध्यक्ष के यहां चल रही रैव पार्टी पर छापेमारी की माहरा ने कहा कि 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया वह भी शांति भंग करने का

https://www.facebook.com/share/v/1A2XmRQr7x/ महानगर अध्यक्ष करन माहरा का बयान

ये भी पढ़ें:  टिहरी में यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 12 घायल: देखें वीडियो

 

वहीं उत्तराखंड स्वाभीमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा

मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने की पैरवी कर मुकदमा लिखवाने वाले अग्रवाल को बचा गई देहरादून पुलिस ?

 

देहरादून मे गलत और नियम विरुद्ध कामों के लिये कुख्यात भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल को कल देहरादून पुलिस बचा गई। सत्ता की ताकत से मामला रफा दफा कर दिया। जिस प्रकार सिद्धार्थ अग्रवाल के गेस्ट हाउस मे चर्चित रेव पार्टी का प्रकरण सामने आया वह शर्मनाक है। यह वही सिद्धार्थ अग्रवाल है जिसने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री धामी की कुर्सी जाने की खबरों को अफवाह बताकर सत्ता की ताकत दिखाते हुये तीन लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाया था और वह मुकदमा तत्काल दर्ज कर दिया गया।
जिस प्रकार सिद्धार्थ अग्रवाल का मुख्यमंत्री के साथ दिन रात का नाता है उसके आगे देहरादून पुलिस का सरेंडर काफी कुछ बयां करता है।
धामी अग्रवाल की यह जोड़ी आज उत्तराखंड पर भारी है, जिसका बेनकाब होना जरुरी है।

ये भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं समीक्षा बैठक के लिए पहुंच रहे हैं।