जाखन नदी ने एक बार फिर दिखाया अपना तांडव वैकल्पिक मार्ग चुटकी में हुआ क्षतिग्रस्त-देखें वीडियो

देहरादून- रानीपोखरी पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद वैकल्पिक मार्ग व ह्यूम पाइप की मदद से अस्थाई पुल की व्यवस्था की गई थी। ताकि लोगों की आवाजाही हो सके, लेकिन रात हुई बारिश से आज फिर जाखन नदी उफान पर है, ओर नदी में आए ज्यादा पानी वजह से वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही अस्थाई पुल भी टूट गया।

electronics

आपको बता दें कि पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद वैकल्पिक मार्ग व पुस्ते बनाये जाने का कार्य चल रहा था, लेकिन आज आये तेज पानी की वजह से नदी किनारे खड़ा पानी का टेंकर, व तार जाल भी पानी के बहाव में बह गए। मार्ग क्षतिग्रस्त व नदी में पानी आने की वजह से एकबार फिर से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी है। बताया जा रहा है कि शासन प्रशासन की टीम मौके पहुंची है, ओर आसमान में छाए घने बादल ओर बारिश को देख आसपास के क्षेत्र को अलर्ट मोड़ पर रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, शीशमबाड़ा परवल रोड पर 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, अवैध अतिक्रमण वालों के हौसले पस्त

One thought on “जाखन नदी ने एक बार फिर दिखाया अपना तांडव वैकल्पिक मार्ग चुटकी में हुआ क्षतिग्रस्त-देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *