रेखा आर्या ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद और हॉकी स्टेडियम वंदना कटारिया का निरीक्षण

बालिका छात्रावास में जाकर रेखा आर्या ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

electronics

अधिकारियों को खेल विभाग की वेबसाइड तैयार करने को भी कहा।

हरिद्वार: आज मंत्री रेखा आर्या ने रोशनाबाद(हरिद्वार) जाकर स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, बालिका छात्रावास रोशनाबाद व वंदना कटारिया स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया।

बालिका छात्रावास में जाकर छात्राओं से उनको छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही वंदना कटारिया हॉकी स्टेडिम का भी निरीक्षण किया , और अन्य दूसरे निर्माण कार्यों जिसमें मल्टीपर्पज हॉल, हॉस्टल के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट ली और कामों को जल्द पूरे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए । बच्चों के साथ हॉकी खेलकर ख़ुशी हुई कि आज लड़कियां भी अच्छा खेल रही हैं। बालिका छात्रावास में छात्राओं के साथ भोजन किया व गुणवत्ता देखी।अधिकारियों से खेल विभाग के कैलेंडर के बारे में जानकारी ली। साथ ही खेल विभाग की वेबसाइट बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

ये भी पढ़ें:  नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर पर एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का सफल आयोजन

इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने निर्माणाधीन हॉकी स्टेडियम का जायजा लिया ,साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने लेकर निर्देशित किया

इस दौरान प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट , प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र कुमार यादव व ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *