खबरदार यदि आप अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। तो ध्यान दीजिए क्या वह सुरक्षित हाथों में है। जिन लोगों के साथ आप अपने बच्चों को भेज रहे हैं क्या वह सुरक्षित बच्चों को स्कूल ले जा रहे हैं या नही बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं । स्कूलों में लगातार भारी मात्रा में छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं ।आज सुबह ऋषिकेश बैराज मार्ग पर एक ई-रिक्शा जाता हुआ दिखाई दिया। काफि दूर जाने के बाद जब ई-रिक्शा को रोका गया तो देखा कि नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र ई रिक्शा को चला रहा है और 2 छात्र पीछे बैठे हुए हैं। ओर ई रिक्शा का ड्राइवर छात्र की बगल वाली सीट में बैठा हुआ फोन पर किसी से बातें कर रहा था। जब ई रिक्शा को रोका गया और छात्र से पूछा गया कि आप गाड़ी क्यों चला रहे हो तो उसने बताया कि मैं गाड़ी चलाना सीख रहा हूं ,कहीं ना कहीं छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है और नियमों की धज्जियां भी लगातार तीर्थ नगरी में उड़ती हुई दिखाई दे रही है। एआरटीओ विभाग और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते अक्सर लोग इस तरह की लापरवाही करते हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ता है । कोई भी हादसा हो सकता था । लेकिन अक्सर लोग इस तरह की लापरवाही करते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं।

वीडियो सौजन्य से नेटवर्क 10

2025年のランキング上位のオンラインカジノを探索しましょう。ボーナス、ゲームの種類、信頼性の高いプラットフォームを比較して、安全で充実したゲームプレイをお楽しみください暗号カジノ