उत्तराखंड से दुखद खबर सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड से दुखद खबर सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत

electronics

 

 

देहरादून: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, सुबह फेसबुक वटसप कोई भी सोशल मीडिया देखो तो कोई ना कोई दुर्घटनाएं की खबरें देखने को मिल रही है वहीं बात करें आज यानि सोमवार को आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार तहसील बड़कोट के अंतर्गत चामी बर्नीगाड के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है।

उक्त वाहन में कुल तीन लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु होनी बताई गई है। वाहन संख्या HP- 17 G- 0319 पुलिस,एसडीआरएफ द्वारा अभी रेस्क्यू किया जा रहा है।
मृतकों की सूची

1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवन गढ़ थाना विकासनगर देहरादून।
2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवन गढ़ थाना विकासनगर देहरादून।।
3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार
हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।

ये भी पढ़ें:  प्रदेशभर के वन क्षेत्र में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशी जाएंः मुख्य सचिव