श्री बदरीनाथ धाम की आरती सीडी का यू ट्यूब पर हुआ विमोचन।

श्री बदरीनाथ धाम की आरती सीडी का यू ट्यूब पर हुआ विमोचन।

 बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने दी बधाई।

 

श्री बदरीनाथ: 8 मई।बदरीनाथ दिया के रावल अमरनाथ नंबूदरी ने बदरीनाथ जी की आरती की सीडी का यूट्यूब पर विमोचन किया। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने संदेश में श्री बदरीनाथ धाम की आरती भजन से जुड़े लोक कलाकारों को बधाई दी है।

electronics

 

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम की आरती पांडुलिपि रूप में धन सिंह बर्त्वाल ने लिखी है।

लोक गायिका अर्चना सती ने आरती पाठ को स्वर दिया है आरती में बदरीनाथ धाम के वेदपाठी आचार्य रविन्द्र भट्ट के मंत्रोचारण किया है अनूप नेगी ने संगीतमय किया है।

 

ये भी पढ़ें:  एक्शन मोड़ में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी:शहर में बेसमेंट पार्किंग की जांच शुरू

इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट मौजूद रहे संजय सती आदि मौजूद रहे।