ऐसे ही मंत्री की दौड़ में अग्रणीय पंक्ति में शामिल नहीं है कुछ तो खास है देवप्रयाग के इस युवा विधायक विनोद कंडारी में

बड़ी खबर:- प्रदेश के विधायकों के लिए मिशाल साबित कर रहे है देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी।
अपने निजी खर्च पर हर साल करवाते है छात्रों को भारत भ्रमण।

electronics

टिहरी गढ़वाल:- उत्तराखंड में एक विधायक ऐसे भी हैं, जो अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी टॉपर छात्रों को हर साल भारत दर्शन पर अपने निजी खर्च पर ले जाते हैं। देवप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक विनोद कंडारी की स्कूली छात्रों के प्रति यह पहल निश्चित तौर से प्रदेश के अन्य विधायकों के लिए भी एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने कहा कि वह बच्चों को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर बाहरी दुनिया से भी रूबरू कराना चाहते हैं।

आपको बता दें कि भले ही एक जनप्रतिनिधि जनता के सवालों का जिम्मेदार होता है। अक्सर उन पर कई आरोप लगते हैं। लेकिन इसी के इतर उत्तराखंड में एक विधायक ऐसे भी हैं, जो अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी टॉपर छात्रों को हर साल भारत दर्शन पर अपने निजी खर्च पर ले जाते हैं। वह हर साल दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले सभी छात्रों को देश के प्रमुख स्थलों पर घुमाने के लिए ले जाते हैं चाहे देश का संसद भवन हो या फिर प्रदेश का विधानसभा भवन, वह इन छात्रों को उनके स्कूली ज्ञान के बाहर की दुनिया को दिखा कर छात्रों में प्रेरणा भरने का काम करते हैं। उत्तराखंड के अन्य विधायकों को भी विधायक विनोद कंडारी से सीख लेकर अपने क्षेत्र के मेधावी छात्रों और उनके कौशल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन करने चाहिए।

वही इस बार का भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम 23 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक होने जा रहा है। जो कि मुख्य सेवक सदन देहरादून से प्रारंभ होगा।

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर:भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई IPL मैच किए रद्द

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इस तरह का कार्यक्रम करते आ रहे हैं एक बार फिर से वह भारत दर्शन यात्रा पर निकल रहे हैं। उनका मकसद है कि वह इन सभी टॉपर छात्रों को उनके किताबी ज्ञान के बाहर की दुनिया से भी रूबरू करवा पाएं और उनमें आगे बढ़ने की प्रेरणा पैदा करें।