
- नीलम कैंतुरा/रैबार पहाड़ का
- पहली बार देवभूमि में हो रहा है निशुल्क ऑडिशन
- • न फॉर्म की झंझट न फीस की टेंशन….सिर्फ प्रतिभा को मौका
- • समाजसेवी बचन सिंह रावत और चंद्रमा प्रोडक्शन का प्रतिभाओं को मंच देने का बड़ा प्रयास
- • 16 से अधिक आयु के लोग कंपिटिशन में ले सकते हैं भाग
- • 28 जून तक अपनी ऑडियो क्लिप 8218200779 पर कर सकते हैं सैंड़
- गढ़वाली,कुमांउनी,जौनसारी गीतों की क्लिप ही भेजें

देहरादून-उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं आए दिन हम सोशल मीडिया पर फेसबुक,व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम पर ऐसी ऐसी प्रतिभाएं दिखती है जो मजे हुए कलाकार की तरह होती हैं हमें आए दिन एक से बढ़कर एक गायक गायिका सोशल मीडिया पर देखने को मिलते है. जिनके पास सुरीली आवाज होती है और उनके गीतों की मिठास हमें मंत्रमुग्ध कर देती है लेकिन उनके पास मंच नही होता है लेकिन इस कमी को पूरा करने का प्रयास किया है गढ़वाल के घनसाली निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति बचन सिंह रावत और उनकी धर्मपत्नी दर्शनी रावत और चंद्रमा प्रोडक्शन ने, बचन सिंह रावत दूर आंध्र प्रदेश में रहकर भी वह हर पल अपने पहाड़ की माटी और संस्कृति और जरूरतमंदों के लिए समर्पित हैं ..इसका परिणाम है कि नीति माणा से लेकर मुनस्यारी तक छिपी प्रतिभाओं को समाज के सामने लाने के लिए ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन रखा गया. जिसमें गायिकी में रुची रखने वाले उभरती फनकारों के लिए सुनहरा मौका है…इसी आयोजन के संबध में रविवार को रिस्पना पुल समीप एक निजी होटल में कार्यक्रम को लेकर गहरी मंत्रणा की जिसमें लोक संस्कृति और मीडिया और प्रोडक्शन से जुड़े कई लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें कार्यक्रम की संयोजक प्रसिद्ध लोकगायिका बीना बोरा, प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी कार्यक्रम के संयोजक पदम गुसांई,वरिष्ठ पत्रकार लेखक,फिल्म मेकर और कार्यक्रम के संयोजक जयप्रकाश पंवार , प्रसिद्ध प्रोडक्शन मैनेजर युवी नेगी युद्धवीर सिंह नेगी, कार्यक्रम के मीडिया संयोजक,दीपक कैन्तुरा, किशोर रावत, के अलावा प्रियंका,रावत और पवन नेगी भी मौजूद रहे..

ऐसे करें प्रतियोगिता में प्रतिभाग
16 साल से अधिक आयु के उम्र के लड़का लड़की युवा 8218200779 इस वट्सप नंबर पर अपनी आवाज की ऑडियो वीडियो क्लीप के साथ अपनी उम्र और गांव जिले और ब्लॉक का नाम लिखकर भेज सकते हैं और सुरीले स्वर कंपीटिशन में प्रतिभाग कर सकते हैं।

आयोजक,संयोजक मंडल द्वारा सुरीले स्वर को सीधा फाईनल के लिए सिलेक्ट कर प्रतिभागी को कॉल कर अवगत कराया जायेगा, फाईनल ऑडिसन देहरादून में संगीत क्षेत्र के जाने माने पारखी संस्कृति वाहकों की निगरानी में अगले माह होगा,यानी जून में जिसमे प्रथम द्वितीय और तिर्तीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान प्रतिभागी को चन्द्रमा प्रोडक्सन के सौजन्य से संस्कृति प्रेमी,समाजसेवी बचन रावत और दर्शनी देवी रावत द्वारा हज़ारों का इनाम भी दिया जायेगा,।
पुरुस्कार राशि

पुरस्कार, धनराशि
प्रथम स्थान..31000
द्वितीय स्थान.21000
तृतीय स्थान..15000
प्रथम स्थान प्राप्त फनकार का गीत आडियो निशुल्क रिकॉर्ड करवाया जायेगा,,,
नोट- फाईनल ऑडिसन देहरादून के लिए सिलेक्ट सभी प्रतिभगियों की रहने खाने की व्यवस्था निशुल्क की जायेगी.