तो आज भाजपा 15 कार्यकर्ताओं को बांटेंगी दायित्व :देखें पूरी खबर विस्तार से

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से दायित्व का इंतजार कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को आज या कल में खुशखबरी मिल सकती है ये लिस्ट नवरात्रि में जारी होने थी लेकिन किसी कारणवश यह लिस्ट जारी नहीं हो सकी इसलिए विश्वस्त सूत्रों ने बताया की आज या कल में किसी समय संभवत 15 नामों की लिस्ट जारी हो सकती है जिसमें चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष समेत, अन्य कई नाम शामिल है सूत्रों ने बताया की पिछले भाजपा सरकार में जिनको दायित्व मिले थे उनमें से भी दो चार नाम शामिल हैं लेकिन अब देखना होगा कि ये 15 नाम कौन होंगे जिनको दायित्व मिलने हैं , आज दायित्वों की आस में हर कोई कार्यकर्ता उम्मीद लगाए बैठे की आज दियित्व मिलेगा इस बात को आज भाजपा का हर कार्यकर्ता कहते हुए नजर आ रहा है की आज दायित्व बंटेंगे, ये बात कुछ समय पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने एक बयान में कहा था की दिवाली से पहले दायित्व बंट जाएंगे, अब देखना होगा कि आज दायित्व बंटते हैं या फिर कार्यकर्ताओं को और इंतजार करना पड़ेगा।

electronics
ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर : पंचायत चुनाव में इन प्रत्याशियों को हाइकोर्ट ने दिया बड़ा झटका