सोना सजवाण रचेगी टिहरी में इतिहास भाजपा ने फिर जताया विश्वास, रूद्रप्रयाग से इस महिला की लगेगी

टिहरी गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर सोना सजवाण पर भरोसा जताया है। पार्टी ने उन्हें लगातार तीसरी बार इस महत्वपूर्ण पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

सोना सजवाण पिछले दो कार्यकाल से जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रही हैं और उनके कार्यकाल के दौरान कई विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, ग्रामीण कनेक्टिविटी, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहलें चर्चा में रही हैं, भिलंगना के अखोड़ी से निर्विरोध निर्वाचित हुई सोना सजवाण को पार्टी सूत्रों के मुताबिक, संगठन ने उनके अनुभव और जनसमर्थन को देखते हुए उन्हें दोबारा मौका दिया है।

भाजपा की घोषणा के बाद समर्थकों में उत्साह का माहौल है। दूसरी ओर, विपक्ष अब अपने प्रत्याशी चयन की कवायद में जुट गया है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि सोना सजवाण का लगातार तीसरी बार अधिकृत होना भाजपा के आत्मविश्वास को दर्शाता है, लेकिन चुनावी मैदान में जीत का रास्ता आसान नहीं होगा, क्योंकि विपक्षी दल और निर्दलीय प्रत्याशी भी कड़ा मुकाबला देने की तैयारी कर रहे हैं।