शुक्र है भगवान का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ यहां सीएम धामी और जनता की जान पड़ गई थी जोखिम में- देखें वीडियो



देहरादून जिला प्रशासन की लापरवाही चकराता विधानसभा क्षेत्र में पजटिलानी में चल रहे टूर्नामेंट मे लोगों के बीच मे ही उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टरों उतार दिया गया इतनी बड़ी लापरवाही की शुक्र है कोई बहुत बड़ा हादसा नहीं हुआ

आम जनता के साथ साथ सीएम की जान को भी जोखिम में डाला गया हैं हेलीपेड ऐसी जगह बनाया गया जिसे आम जनता ने घेरा हुआ था जरा सी चूक बड़ी घटना बन सकती थी

सीएम धामी का मंगलवार को था कार्यक्रमसोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो केदारनाथ में भी हेलीपेड में आम जनता के बैठे होने से 31 मई को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया वही कई जगहों पर देखा गया हैं लोग उत्सुकता वश भी हेलीपेड में खडे हो जाते हैं उनका मकसद हेलीकाप्टर देखना होता हैं लेकिन ये जिम्मेदार लोगो की जिम्मेदारी हैं की हेलीपेड में किसी को ना आने दिया जाए लेकिन कई जगहों पर ऐसा नहीं किया जाता


electronics
ये भी पढ़ें:  नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर पर एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का सफल आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *