जंगली जानवरों का आतंक पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं ले रहा है रुकने का नाम 65 वर्षीय बुजुर्ग पर भालू ने किया जानलेवा हमला

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics






जंगली जानवरों का आतंक पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं ले रहा है रुकने का नाम।
बताते चलें कि इन दिनों जंगलों में आग लगने के कारण जंगली जानवर भी जंगलों को छोड़ने में मजबूर दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते इन जंगली जानवरों का सामना अब इंसानों से आए दिन होता दिखाई दे रहा है, आलम यह है कि यह जंगली जानवर कभी भी किसी भी वक्त घरों में घुसकर इंसानों पर हमला कर रहे हैं तो कभी जंगलों में इंसानों के साथ उनका आमना-सामना दिखाई दे रहा है ठीक है। बताते चलें कि पाबौ ब्लॉक में भी देर शाम एक महिला को गुलदान ने अपना निवाला बना दिया तो आज एक भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया बुजुर्ग
कोट ब्लाक के गैरोलगांव ग्रामसभा के गुरथ गांव का रहने वाला था जिसकी उम्र 65 वर्षीय बताई जा रही है बुजुर्गों पर भालू ने उस वक्त हमला किया जब वह अपनी बकरियां को चुगाने गांव के पास के जंगल में गया था। वह इस पूरे मामले में पौड़ी रेंज के रेंजर अनिल भटट ने बताया कि गुरथ गांव के बुजुर्ग रघुवीर कोली सोमवार की दोपहर को मवेशियों को चुगाने जंगल गए थे। इसी बीच अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया कि घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

One thought on “जंगली जानवरों का आतंक पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं ले रहा है रुकने का नाम 65 वर्षीय बुजुर्ग पर भालू ने किया जानलेवा हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *