अग्निवीर भर्ती से लोट रहे युवाओं का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वाहन में चालक समेत चार लोग थे सवार

चमोली: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं,और लगातार सड़क दुर्घटना उत्तराखंड के लिए बडा चिंता का विषय बन गई है, वहीं आज रविवार को तड़के 4 बजर 15 मिनट कर्णप्रयाग गैरसैंण राजमार्ग पर आदि बद्री से पहले कुंवर ढाबा के पास एक ईको वेन संख्याUK 11TA -2822 सड़क के नीचे लगभग मी0 50 गिरकर अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है, जिसमें चालक सहित *07* व्यक्ति सवार थे। जिनमें से 04 व्यक्ति क्रमशः *1-* योगेंद्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम सारकोट थाना गैरसैंण चमोली *2-* भरत सिंह पुत्र मेहरबान सिंह उम्र 18 वर्ष नि0- उपरोक्त *3-* सुरेन्द्र सिंह पुत्र भादू सिंह उम्र 22 वर्ष नि0 उपरोक्त (चालक) *4-* भरत सिंह पुत्र इंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम पजियाणा, मटकोट तहसील गैरसैंण चमोली घायल हुए है, जिनको 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग उपचार हेतु भेजा गया। और अन्य 03 सवार व्यक्ति ठीक है जो अपने घर चले गये है।मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी युवा कोटद्वार से अग्निवीर की भर्ती से लोट रहे थे।

electronics
ये भी पढ़ें:  छुट्टी के दिन भी काम पर जुटे एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी

One thought on “अग्निवीर भर्ती से लोट रहे युवाओं का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वाहन में चालक समेत चार लोग थे सवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *