मानसून ने पूरे उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक में अपरा तफरी मचाई हुई है, कहीं बादल फट रहे हैं तो कहीं पहाड़ ढह रहे हैं, तो कहीं सड़क बह जा रही है, जिसके चलते पूरे प्रदेश भर में आम नागरिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं आज भारी बारिश की चेतावनी के चलते दिनांक 10 जुलाई,2025 को विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों व निजी स्कूलों में जिला प्रशासन देहरादून द्वारा अवकाश घोषित किया गया है।
