भाँगला दोगी के गौरजा देवी मंदिर में मूर्ति स्थापना और कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हरिद्वार गंगा स्नान के बाद एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ मंदिर परिसर में पहुंची मूर्ति का गाजे-बाजे व मंत्रोचार के साथ किया भव्य स्वागत

आस्था का जुनून ऐसा कि पश्वावों पर उतर आए देवी देवता

8 दिनों तक चलने वाले पूजा अर्चना के दौरान नामी-गिरामी शख्सियतें पहुंचेंगे मंदिर में मत्था टेकने

दोगी से लौटकर रिपोर्ट-वाचस्पति रयाल

नरेंद्र नगर। विकासखंड नरेंद्र नगर की पट्टी दोगी के गांव भाँगला में नवनिर्मित मां गौरजा देवी मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ आस्था की पराकाष्ठा को परिलक्षित कर रही थी।
गौरजा देवी मंदिर समिति द्वारा पूर्व निर्धारित बैठकों में लिए गए निर्णयों को धरातल पर उतारते हुए समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गैरोला की अगुवाई में कुलदेवी मां गौरजा की मूर्ति को ब्रह्म मुहूर्त में हरिद्वार पवित्र तीर्थ स्थल पर गंगा स्नान कराने के पश्चात मां गौरजा की डोली ने 1 दर्जन से अधिक वाहनों के साथ गौरजा देवी मंदिर भाँगला के लिए प्रस्थान किया।
हरिद्वार से 85 किलोमीटर यात्रा तय कर मां गौरजा की डोली भाँगला पहुंची।
जहां सुसज्जित परिधानों में कलश लिए बालाओं की अगुवाई में मां गौरजा देवी भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
ढोल-दमाऊ की थाप, मशकबीन की सुरीली धुन व पटाखों के बीच सैकड़ों की तादाद में निकली इस कलश शोभा यात्रा की छटा देखते ही बनती थी।
भव्य कलश शोभा यात्रा पूर्ण कर मां गौरजा की डोली मंदिर परिसर में पहुंची।
इस दौरान मां अपने पश्वों पर भी अवतरित हुई। मां के पश्वों के साथ कलश शोभायात्रा में चल रहे लोग भी ढोल-दमाऊ के थाप पर खूब झूमते-नाचते नजर आए।
विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार पूजा/अर्चना के साथ कुलदेवी मां गौरजा की मूर्ति को मंदिर परिसर में रखा गया।जहां मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस दौरान मां के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो उठा।
इस मौके पर मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।
बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मां गौरजा के प्रसाद के रूप में पूरी और छोले का भोग लिया।
पूर्व में निकाले गये मुहूर्त के अनुरूप (आज) शुक्रवार प्रातः पुरोहितों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोचार व पूजा-अर्चना कर मां गौरजा की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है।
इस मौके पर मां गौरजा देवी मंदिर समिति के संरक्षक न्यायाधीश दिनेश प्रसाद गैरोला,अध्यक्ष पितांबर दत्त गैरोला, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गैरोला,सचिव प्रेमलाल गैरोला, कोषाध्यक्ष दर्शन लाल गैरोला, संयुक्त सचिव वाचस्पति गैरोला,संस्थापक सदस्य इंद्रमणि गैरोला, सदस्य शंकर प्रसाद गैरोला,उक्रांद के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर तथा लोक गायक विनोद प्रसाद सती, दिनेश सिंह सुरियाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।

electronics

8 दिनों तक चलेगा मां गौरजा देवी यज्ञ-भजन-कीर्तन का आयोजन
बताते चलें कि मां गौरजा देवी मंदिर के गर्भ गृह में विद्वान पंडित पुरोहितों द्वारा मां की मूर्ति आज विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रति स्थापित कर दी गई है।
जबकि आगामी 6 नवंबर को क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल यहां मां के दरबार में पूजा अर्चना के बाद नवनिर्मित मंदिर भवन तथा सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे।
जबकि आगामी 10 नवंबर को समिति द्वारा मंदिर परिसर में ही रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा। गढ़वाली लोक गायक गजेंद्र राणा व विनोद सती की टीमों के द्वारा भजन-कीर्तन की बेहतर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत,मंडी समिति नरेंद्र नगर के अध्यक्ष वीर सिंह रावत व अन्य जाने-माने मेहमान मौजूद रहेंगे।
इस यज्ञ कार्यक्रम का समापन 11 नवंबर को निरंजन अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललित आनंद गिरि महाराज तथा पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा मां के आशीर्वाद लेने के साथ ही विशाल भंडारा प्रसाद के रूप में वितरित करने के साथ 8 दिनों तक चले इस यज्ञ का समापन होगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पीतांबर दत्त गैरोला तथा उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गैरोला ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मां के आशीर्वाद को पाने व भक्ति भाव से युक्त भजन-कीर्तन का आनंद उठाने भारी संख्या में मां के दरबार में अवश्य पधार कर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर, पुण्य के भागी बनें।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड के इन 11 जिलों में कल स्कूल रहेंगे बंद  देखें पूरी खबर 

One thought on “भाँगला दोगी के गौरजा देवी मंदिर में मूर्ति स्थापना और कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

  1. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *