पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए थैले भरकर 56हजार के सिक्के लेकर स्कूटी लेने पहुंचा युवक शोरूम: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो



ऊधमसिंहनगर : उधम सिंह नगर के एक युवक ने अपनी पत्नी इच्छा पूरी करने के लिए ऐसा कुछ किया जो कि क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बन गया. युवक ने अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए खूनपसीने की कमाई से ऐसा धान इकठ्ठा किया जो आज ये वायरल हो गया है.युवक बीते धनतेरस पर स्कूटी लेने के लिए 56,000 रुपये के सिक्के लेकर वाहन कंपनी के शोरूम में पहुंच गया। थैले में भरे 10-10 रुपये के 5600 सिक्के देखकर शोरूम के कर्मचारी हैरान हो गए.जो कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है।

electronics



आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के मुख्यालय का मोहल्ला शिवनगर निवासी आकाश गुम्बर कोल्डड्रिंक की एजेंसी चलाते हैं.इनकी पत्नी की इच्छा थी की वह एक स्कूटी लें जिससे धनतेरस पर उन्होंने एक स्कूटी खरीदी है.इसके लिए उन्होंने लंबे समय से 10 10 रुपये के सिक्के इकट्ठा करके रखे थे. अपनी एजेंसी में काम करने वाले एक कर्मचारी को उन्होंने सिक्कों से भरा थैला देकर स्कूटी खरीदने के लिए भेजा था.जो कि मौजूद कर्मचारियों ने इस पूरी मामले कि वीडियो बना ली जो कि अब खूब जम कर वायरल हो रही है. ये वीडियो बीते धनतेरस की है. अब लोग इस वीडियो को वायरल कर खूब तरहं तरहं के मचे ले रहें हैं।




संजय टीवीएस एजेंसी के प्रदीप रॉय ने बताया कि यह सिक्के गिनने में कई कर्मचारियों को करीब एक घंटे का समय लगा। इसके बाद स्कूटी फाइनेंस कर दी गई। यह मामला बाजार में चर्चा का विषय बना रहा ।

ये भी पढ़ें:  बेटे कैंसर पीड़ित मॉ- बाप को कर रहे थे घर से बेदखल; डीएम करेंगे जिला बदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *