उत्तरकाशी में दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत

*जनपद-उत्तरकाशी-ब्रह्मखाल के पास खाई में गिरा वाहन, एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।*

electronics

दिनांक 05 नवंबर 2024 की देर रात्रि थाना धरासू द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि ब्रह्मखाल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट चिन्यालीसौड़ से उप निरीक्षक श्री नरेंद्र राणा के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था। वाहन सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करने के बाद वाहन से उक्त व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

ये भी पढ़ें:  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

*मृतक का नाम-* मुकेश भंडारी पुत्र इलम सिंह भंडारी निवासी-कुरमुला/ठीकरा पोस्ट सेलाना खुर्मला, उत्तरकाशी।