छोरी क्यों कर गयी जूतों की चोरी,देखे वीडियो

क्षेत्र में तीन लड़कियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दरअसल, तीन लड़कियों ने जूतों की दुकान में जूतों पर हाथ साफ किया. सीसीटीवी कैमरा फुटेज में साफ दिख रहा है कि लड़कियों ने किसी तरह सफाई से जूते चुराए और वहां से नौ दो ग्यारह हो गई. यह चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.श्रीनगर में तीन लड़कियों ने एक दुकान से जूतों की चोरी की है. लड़कियां दुकान में जूते देख रही थी और मौका पाते ही उन्होंने जूते बैग में डाले और वहां से फरार हो गए. दुकानदार को चोरी का एहसास तब हुआ जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी बताया जा रहा है कि अभी दुकानदार ने इस मामले में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है. वीडियो में दिख रही लड़कियों की पहचान नहीं हो पाई है.

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय धराली उत्तरकाशी आपदा पीडितों को पहुंचाएगा राहत

One thought on “छोरी क्यों कर गयी जूतों की चोरी,देखे वीडियो

  1. Entdecken Sie die besten bewerteten Online-Casinos des Jahres 2025. Vergleichen Sie Boni, Spielauswahl und Vertrauenswürdigkeit der Top-Plattformen für sicheres und lohnendes SpielenKrypto-Casino

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *