Uttarakhand Election Result 2022: हरीश रावत को करीब 14 हजार मतों से करारी शिक्स्त

लालकुआं विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को करीब 14 हजार मतों से करारी शिक्स्त मिली है। बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को हरा दिया है। 2017 के चुनावों में भी हरीश रावत चुनाव हार गए थे।
आपको बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सातवें राउंड की मतगणना के दौरान ही करीब 11 हजार वोटों से पीछे हो गए थे। हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े चेहरे थे। टिकट बंटवारे में शुरूआत में पहले हरीश रावत ने रामनगर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में उन्हें लालकुंआ से टिकट दिया गया।
हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हार उनके पीछे ऐसे पड़ी है कि पीछा ही नहीं छोड़ रही। साल 2017 में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा दो सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया, लेकिन यहां भी उन्हें हार ही मिली। अब 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी उन्हें हार मिली है।

electronics
ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *